Monday, November 7, 2011
प्रजातंत्र में जिम्मेवारी
हमने प्रजातंत्र पाया है तो जिम्मेवारियां भी पेयी हैं। हमें अपनी जिम्मेवारियां भी समझनी होंगी। आज हमें हर राजनितिक फैसले का मतलब समझना होगा। आज जो हम महंगाई का रोना रो रहे हैं इसका सीधा मतलब राजनीतक फैसले से है। आज चारों तरफ ये आरोप लग रहें हैं की कांग्रेस ने आम आदमी के बारें में सोचना छोड़ दिया है। यह बात आपको सोचनी है यदि यह सच है तो इसका सीधा मतलब है आप अगली बार कांग्रेस कोई वोते मत दें।
Subscribe to:
Posts (Atom)