Monday, February 1, 2010
एक प्रयास और
जब भी भारत की गरीबी की खबर पढता हूँ तो मन मैं एक दर्द हो जाता है। सोचता हूँ की काश मैं कुछ कर पाता। भारत में प्रजातंत्र है और कोई भी काम प्रजातांत्रिक तरीके से ही किया जा सकता है। अतः मैंने सोचा की मैं यह काम राजनितिक तरीके से ही कर सकता हूँ। अतः मैंने यह फैसला किया की एक नई राजनितिक पार्टी का गठन किया जाये। अतः मैंने एक राजनितिक पार्टी का गठन किया है जिसका नाम है भारतीय लोकतान्त्रिक पार्टी । इस पार्टी के बारे में विस्तार से मैं आगे बताऊंगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment