Monday, November 7, 2011

प्रजातंत्र में जिम्मेवारी

हमने प्रजातंत्र पाया है तो जिम्मेवारियां भी पेयी हैं। हमें अपनी जिम्मेवारियां भी समझनी होंगी। आज हमें हर राजनितिक फैसले का मतलब समझना होगा। आज जो हम महंगाई का रोना रो रहे हैं इसका सीधा मतलब राजनीतक फैसले से है। आज चारों तरफ ये आरोप लग रहें हैं की कांग्रेस ने आम आदमी के बारें में सोचना छोड़ दिया है। यह बात आपको सोचनी है यदि यह सच है तो इसका सीधा मतलब है आप अगली बार कांग्रेस कोई वोते मत दें।

Wednesday, March 9, 2011

वेतन समझोता ९ के लिए मांगे

वेतन समझोता ८ ३०.६.२०११ को समाप्त होने वाला है। इसलिए वेतन समझोता कैसा होना चाहिए इसके लिए हमने मांग पत्र तैयार किया है जो इस प्रकार है :
१।

Saturday, January 1, 2011

Grechuti पर कोई इन्कोमे टैक्स नहीं ho

आज ग्राचुती पर इन्काम टैक्स लग रहा है जो गलत है । ग्राचुती पर कभी इन्काम टैक्स नहीं लगा है। ग्राचुती पर इन्काम टैक्स लगाना एक रेताएर आदमी को बोझा देने के सामान है। सर्कार आम आदमी को टैक्स के दायरे में लाने से हरगिज नहीं छोडती है। ग्राचुती इन्काम नहीं है और इसे इन्काम के दायरे में नहीं लाना चाहिए।